द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऑपरेशन “नो गन्स, नो गैंग्स“ के तहत दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपीः
1 मोहित उर्फ डेनी (शिवानी एन्क्लेव पार्ट-2, द्वारका)
2 रणजीत उर्फ ओरंगा (ककरोला गांव, द्वारका)
गिरफ्तारी का ऑपरेशनः
10 फरवरी 2025 की रात 8 बजे स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली।
टीम ने छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन में घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
तलाशी में राइडर के पास पिस्तौल व जिंदा कारतूस और पिलोन राइडर के पास चाकू मिला।
बरामद बाइक भी नजफगढ़ से चोरी पाई गई।
दर्ज मामलेः
-एफआईआर संख्या 81/25 (आर्म्स एक्ट और 317 बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 75/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस मोहन गार्डन)
-एफआईआर संख्या 51/25 (309(4)/311/3(5) बीएनएस, पीएस द्वारका नॉर्थ)
-ई-एफआईआर संख्या 33858/24 (305(बी) बीएनएस, पीएस नजफगढ़)
पुलिस टीमः
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विश्वेंद्र (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) और एसीपी ऑप्स श्री रामअवतार के मार्गदर्शन में टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित