• DENTOTO
  • उपलब्धियो से भरा रहा बी आर जी के लिए बीता

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    July 2025
    M T W T F S S
     123456
    78910111213
    14151617181920
    21222324252627
    28293031  
    July 12, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    उपलब्धियो से भरा रहा बी आर जी के लिए बीता

    रविवारउतराखंड,अलवर,कोची,कलकत्ता,नोएडा और गुड़गांव मे बहादुरगढ रर्नस ग्रुप का डंका

    दिल्ली/शिव कुमार यादव/- हीना फौगाट का नेशनल मे गोल्ड तो अलवर मे गाडे बहादुरगढ के झण्डे

    बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के लिए बीता रविवार उपलब्धियो से भरा रहा दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बी आर जी के धावको ने पुरे भारत मे अपनी छाप छोडी है
    1.
    38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड 2025 – हीना फौगाट की ऐतिहासिक उपलब्धि

    बहादुरगढ़ रनर ग्रुप (BRG) क स्टार धावक हीना फौगाट ने उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर बहादुरगढ़ और हरियाणा का नाम रोशन किया।

    ट्राइथल (टीम इवेंट) – स्वर्ण पदक


    3 किमी दौड़ – कांस्य पदक
    हीना फौगाट ने 3 किलोमीटर की दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
    समय: 17 मिनट 35 सेकंड
    स्थान: तीसरा (3rd Place)

    तेज रफ्तार और दमदार हौसले के साथ उन्होंने खुद को राष्ट्रीय स्तर पर साबित किया।
    उनका यह प्रदर्शन महिला धावकों के लिए प्रेरणादायक है।

    सम्मान और गौरवशाली क्षण
    मेडल सेरेमनी में हीना फौगाट को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
    इसके साथ ही उन्हें उत्तराखंड गेम्स का टाइटल देकर भव्य स्वागत किया गया।
    यह सम्मान सिर्फ हीना के लिए नहीं, बल्कि पूरे बहादुरगढ़ और हरियाणा के लिए गर्व का क्षण है।

    2.
    अलवर टाइगर हाफ मैराथन 2025 – टीम BRG विजेता
    बीते रविवार टीम BRG के धावकों ने अलवर टाइगर हाफ मैराथन 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और कई पदक एवं सम्मान प्राप्त किए।

    10 किमी दौड़ – विजेता सूची

    धर्मवीर सैनी (50-59 आयु वर्ग) – 7वां स्थान ⏱ 43:33
    राज कपूर मोर (60+ आयु वर्ग) – 3रा स्थान ⏱ 46:37
    राजेश कुमार (50-59 आयु वर्ग) – 5वां स्थान ⏱ 42:29
    रोहतास (40-49 आयु वर्ग) – 14वां स्थान ⏱ 45:25
    21.1 किमी हाफ मैराथन – विजेता सूची

    नरेंद्र जांगड़ा (40-49 आयु वर्ग) – 8वां स्थान ⏱ 01:31:05
    गुलाब सिंह (30-39 आयु वर्ग) – 18वां स्थान ⏱ 01:26:46

    सम्मान और पुरस्कार:

    21.1 किमी हाफ मैराथन – शीर्ष 20 धावकों को पुरस्कार मिला।
    10 किमी दौड़ – शीर्ष 10 धावकों को पुरस्कार मिला।

    3.
    नौएडा ग्रांड मैराथन 2025
    टीम BRG की शानदार उपलब्धियां

    टीम बी आर जी के धावकों ने नौएडा ग्रांड मैराथन 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित इवेंट में बी आर जी के धावकों ने पेसर की भूमिका निभाकर अन्य धावकों को प्रेरित किया और मार्गदर्शन दिया।
    दीपक छिल्लर, बादल तेवतिया ने 21 किमी (हाफ मैराथन) मे, नीरज छिल्लर ने 16 किमी सुखविंदर कोर ने 5 किमी मे पेसर की भुमिका निभाई
    इन पेसर्स ने अन्य धावकों को उनके निर्धारित समय लक्ष्य तक पहुँचने में मदद की और अपनी उत्कृष्ट फिटनेस का परिचय दिया।

    NGM 10 किमी दौड़ – टीम BRG के विजेता
    चारु कपूर (45+) – पहला स्थान
    गीता देवी (45+) – तृतीय स्थान
    4.
    ट्राल-ए-थोन जंगल रन, गुरुग्राम

    BRG टीम के धावकों ने गुरुग्राम में आयोजित इस चुनौतीपूर्ण जंगल रन को सफलतापूर्वक पूरा किया:

    सत्यवान डागर, विहान छिल्लर, अभिषेक माथुर, सुनील कुमार, सुमित राणा, सन्नी राणा, नीरज छिल्लर, सुभाष रावत, अनुराग सचान, सुनील कश्यप, कौशल शर्मा, धीरज यादव, गौरव सैनी, रजत कौशिक, नितेश कुमार, विजय कुमार वरुण, सुबोध चौरसिया, परमेश गुप्ता, रविंदर दहिया, देवेंद्र सिंह रावत, अमनदीप, सुनील सीकरी, सरनाम सिंह, अरुण विजयरन, डॉ इमरोज़ , राजीव, शमशेर सिंह,राजेंद्र पाल सिंह ने कठिन जंगल रन को सफलतापूर्वक पूरा कर सभी धावकों ने अपनी फिटनेस और स्टैमिना का परिचय दिया।

    अन्य विशेष उपलब्धियां

    उरीरेई देवी ने कोलकाता में अपनी पहली 21 किमी हाफ मैराथन सफलतापूर्वक पूरी की – यह उनके एथलेटिक करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नरेंद्र ने कोचीन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप की मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई और शानदार प्रदर्शन किया।

    टीम बी आर जी की प्रेरणादायक उपलब्धियां!
    टीम बी आर जी के धावकों ने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई!

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox