दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूरी मैदान में कूद पड़े है। राहुल गांधी कल सीलमपुर में रैली करने के बाद आज मकर संक्रांति के मौके पर रिठाला पहुंचे। इस दौरान उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के साथ पूर्वांचल के लोगों के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होने लोगों के साथ दही-चुड़ा भी खाया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रिठाला विधानसभा में नाले और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। कांग्रेस नेता ने लोगों से अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर भी बातचीत की। बता दें रिठाला विधानसभा में पूर्वांचल वोटर की संख्या अधिक है। बता दें कि रिठाला में बीजेपी ने कुलवंत राणा, आप ने मोहिंदर गोयल और कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली में पूर्वांचल वोटर की संख्या 22 फीसदी के करीब है। पूर्वांचल के लोग 27 सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं।

मोदी-केजरीवाल पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने रिठाला में दही-चूड़ा भोज के दौरान कच्ची कॉलोनियों मे रहने वाले लोगों के मुद्दों पर चर्चा की। इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने सीलमपुर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा को संबोधित किया था। अपने भाषण में उन्होंने मोदी और केजरीवाल को एक जैसा बताया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित