• DENTOTO
  • ड्रामे से भरा रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन, जीवनदान का फायदा नही उठा सके कोहली

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 15, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    ड्रामे से भरा रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन, जीवनदान का फायदा नही उठा सके कोहली

    -बुमराह-कोंस्टास से लेकर स्मिथ के कैच ने बढ़ाया रोमांच

    सिडनी/शिव कुमार यादव/- सिडनी टेस्ट का पहला दिन ड्रामे से भरा रहा। भारत का शीर्ष क्रम एक बार फिर फेल रहा। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में खुद को बाहर रखने का फैसला लिया तो उनकी जगह आए शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वहीं सलामी बल्लेबाज विराट कोहली भी जीवनदान के बाद कुछ खास नही कर पाए और मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। इतना ही नही भारत की पूरी पारी 72.2 ओवर में 185 रन पर सिमट गई।

    शुक्रवार को स्निकोमीटर एक बार फिर विवादों में रहा। इस दौरान सैम कोंस्टास की जसप्रीत बुमराह से बहस भी हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। उनकी जगह कप्तानी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित ने इस मैच के लिए आराम करने का फैसला लिया है और उन्होंने एक उदाहरण साबित किया है। हालांकि, रोहित ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया है। वह किसी द्विपक्षीय सीरीज के बीच में प्लेइंग-11 से ड्रॉप होने वाले भारत के पहले कप्तान हैं। इससे पहले कभी किसी भारतीय कप्तान को किसी भी सीरीज के बीच में टीम से ड्रॉप नहीं किया गया।

    शीर्ष क्रम रहा फेल
    भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 रन, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन और यशस्वी जायसवाल 10 रन बना सके। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केएल राहुल चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा तीन रन और मोहम्मद सिराज तीन रन बना सके। नीतीश रेड्डी खाता नहीं खोल सके।

    स्मिथ का विवादित कैच
    यह घटना आठवें ओवर की है और कोहली पहली ही गेंद खेल रहे थे। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर दूसरी स्लिप में शॉट खेला जहां स्मिथ खड़े थे। स्मिथ ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर कैच लपका और गली में गेंद उछाल दी जहां मार्नस लाबुशेन ने कैच पूरा किया। मैदानी अंपायर ने फैसला टीवी अंपायर जोएल विल्सन को सौंपा जिन्होंने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि रिप्ले में जाहिर था कि स्मिथ के हाथ लगने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी। इसके बाद कोहली और स्मिथ के बीच थोड़ी नोंकझोंक भी हुई। हालांकि, कोहली इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और महज 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर कैच आउट हुए।

    पंत ने शरीर पर खाई कई गेंद
    यह घटना 37वें ओवर की है। पंत क्रीज पर मौजूद थे और मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने शॉर्ट लेंथ फेंकी, जिसकी रफ्तार 144.6 किमी प्रतिघंटा थी। इस दौरान पंत ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके कान के हिस्से पर जा लगी। गनीमत यह रही कि पंत ने हेलमेट पहन रखा था। बाद में फिजियो और डॉक्टर ने मैदान पर पहुंचकर जांच की। इस तरह भारतीय बल्लेबाज बाल-बाल बचे। इसके बाद एक बार फिर पंत का स्टार्क से सामना हुआ और गेंद सीधे उनके बाएं हाथ में लगी। गेंद की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है पंत के हाथ में लाल निशान बन गया।

    पंत फिर गलत शॉट खेलकर आउट
    भारत को 120 के स्कोर पर ही लगातार दो झटके लगे। स्कॉट बोलैंड ने कहर बरपाते हुए पारी के 57वें ओवर में लगातार दो गेंद पर ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी को आउट किया। पंत फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्हें बोलैंड ने ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस के हाथों कैच कराया। वहीं, इसकी अगली गेंद पर बोलैंड ने नीतीश रेड्डी को स्लिप में कैच कराया। पंत 40 रन बना सके। वहीं, नीतीश खाता नहीं खोल पाए।

    स्निकोमीटर फिर विवादों में रहा
    भारत को 148 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद तीसरे अंपायर ने फैसला बदलते हुए सुंदर को आउट दिया। स्निकोमीटर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेलबर्न टेस्ट में भी स्निकोमीटर चर्चा में रहा था। यशस्वी जायसवाल को बिना किसी ठोस सबूत के तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया था। इसकी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री दिग्गजों ने आलोचना भी की थी।

    बुमराह-कोंस्टास ने चढ़ाया पारा
    मैच के दौरान माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब ऑस्ट्रेलिया पारी के तीसरे ओवर में बुमराह पांचवीं गेंद फेंकने के लिए रन अप ले रहे थे, लेकिन उन्होंने देखा कि ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं है। इस पर बुमराह ने नाराजगी व्यक्त की और ख्वाजा से कुछ कहते दिखाई दिए। उसी वक्त नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोंस्टास बुमराह की तरफ देखकर कुछ बड़बड़ाने लगे, इससे बुमराह काफी गुस्से में कुछ कहते हुए कोंस्टास के पास जाने लगे। हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव किया और कोंस्टास को बुमराह के पास नहीं आने दिया। कोंस्टास और बुमराह के बीच बहस होते देख दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगे और माहौल देखते-देखते गर्म हो गया।

    एससीजी पर पहले दिन रिकॉर्ड 47,566 दर्शक
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दर्शकों की संख्या हर मैच में रिकॉर्ड तोड़ रही है और ऐसा ही कुछ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भी देखने मिला। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर पहले दिन 47,566 दर्शक मैच देखने आए जो सिडनी में पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारी संख्या में दर्शक मैदान में आए हैं।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox