
जयपुर/अनीशा चौहान/- राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है। देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और निवेशक यहां पधारे हैं। यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन है। मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा।

भारत की विकास यात्रा पर पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद, सात दशकों में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्षों में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीते 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को लगभग दोगुना किया है। बीते 10 सालों में भारत का निर्यात भी लगभग दोगुना हो गया है। 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) भी दोगुना से अधिक हुआ है।”
पीएम मोदी का यह बयान भारत की आर्थिक प्रगति को दर्शाता है और वैश्विक निवेशकों के लिए भारत को एक आकर्षक निवेश स्थल के रूप में प्रस्तुत करता है। राजस्थान में हो रहे इस समिट को भी एक ऐसे मंच के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य की आर्थिक और औद्योगिक वृद्धि को नई दिशा देने का अवसर प्रदान करेगा।
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर व बीएसएफ जवान की सुरिक्षत वापसी के लिए रक्षा राज्यमंत्री से मुलाक़ात कर दिया धन्यवाद
पाकिस्तान का दावा हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं
ट्रंप ने कुक को भारत में आई फोन बनाने से किया मना
चलती बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
नेशनल गेम्स विजेताओं को समय पर मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन राशि : अनिल खत्री
पीजीएसडी स्कूल के बच्चे शिक्षा और खेलकूद में रहते हैं अव्वल : बजरंग गर्ग