नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राजधानी दिल्ली में भले ही विधानसभा चुनाव का ऐलान न किया गया हो लेकिन विधानसभा चुनाव की हलचल जरूर देखी जा सकती है। मटियाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले घुमन्हेरा गांव में भारतीय जनता पार्टी से नजफगढ़ जिला के महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमती सुशीला यादव ने कमलजीत सहरावत व बुजुर्ग सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर तकरीबन 5 से 6 हाज़ार लोगों की उपस्थिति ने इस बात का एहसास तो कर दिया यह कार्यक्रम कितना खास था मटियाला विधानसभा के लिए। साथ ही साथ घुमन्हेरा गांव से ही मटियाला विधानसभा के तत्कालीन विधायक गुलाब सिंह यादव हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को अंजाम देकर आम आदमी पार्टी के गढ़ में सेंध लगाने का प्रयास जरूर किया है ।
इस खास मौके पर पश्चिमी दिल्ली की लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत भी मौजूद रही। और उन्होंने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि सुशीला यादव का यह अथक प्रयास ही है कि कार्यक्रम की सफलता हर व्यक्ति की जुबान पर है। ऐसे ही कार्यक्रमों के द्वारा ही तो भारतीय जनता पार्टी तमाम सफलताओं को हासिल करती है। मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीमती सहरावत ने कहा किसी भी कार्यों में वह अपना सत प्रतिशत देने में ही विश्वास रखती हैं वही इस कार्यक्रम की आयोजक सुशीला दीवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी से हर एक व्यक्ति तंग है हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह आम आदमी पार्टी से दूरी बनाए खासकर मटियाला विधानसभा । इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हजारों की संख्या में लोग एकजुट हुए हैं
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती