नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/अनीशा चौहान/- द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक आटोलिफ्टर को पकड़ने में को गिरफ्तार किया है टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद दो चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। आरोपी की पहचान रवि निवासी बाबा हरिदास एनक्लेव झड़ौदा कलां के रूप में हुई है।
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड जिला में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और वाहन चोरों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में चोरी की एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसीपी राम अवतार की निगरानी में एएटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में हवलदार जगत सिंह, मनोज, सोमदेव, राकेश और राम राय की टीम का गठन किया गया और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का दौरा किया और शिकायतकर्ता से मुलाकात की तथा आसपास के मार्ग के सभी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय मुखबिरों को भी जांच में शामिल किया।मुखबिरों की मदद से अपराधी की पहचान की गई और फिर उसे पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी की गई। टीम ने आरोपी को ककरोला इलाके में मेट्रो पिलर नंबर 810 के पास से उसे समय धर दबोचा जब वह एक चोरी की स्कूटी पर घूम रहा था।
आरोपी से चोरी की स्कूटी की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर एक और स्कूटी को बरामद किया गया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी रवि की पहले नजफगढ़ में साइन बोर्ड बनाने की दुकान थी लेकिन इसके बाद वह नशे की लत में पड़ गया और अपनी जरूरत को व दुकान के घाटे को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने लगा। लेकिन एएटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी सारी योजना धरी की धरी रह गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान रवि पुत्र राजकुमार निवासी बाबा हरिदास एनक्लेव, झडौंदा कला, दिल्ली के रूप में की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार