मानसी शर्मा /- राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। दिन के समय में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा हैं, वहीं रात और सुबह के समय लोगों को ठंड का महसूस हो रहा हैं। वहीं, कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय का तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। साथ ही सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध रहने वाली है, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। IMD ने मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज बारिश होने की संभावना होने वाली है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 8 से 10 नवंबर के दौरान बारिश होने की उम्मीद है। IMD ने कहा कि आज सुबह के समय उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।
छठ पर कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली, यूपी और बिहार में छठ पूर्व की शुरूआत हो चुकी है। इन दिनों मौसम विभाग ने बारिश की कोई भी संभावना नहीं जताई है। हालांकि, दिल्ली,यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में धुंध रहने की संभावना जताई है। बिहार में बादल बिल्कुल साफ रहने वाला है। वहीं कुछ शहरों में बादल छाए रहे सकते हैं।
More Stories
50 लाख के फेरा में फंसा राजस्थान का मशहूर बीकानेर हाउस, अदालत ने दिए कुर्की के आदेश
AR RAHMAN के पास बेशुमार दौलत, तो अब तलाक के बाद सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता?
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री