
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लाॅक डाउन के सम्मान व 23 करोड़ जनता की सुरक्षा के कर्तव्य बोध के कारण वह अपने पिता के अंतिम दर्शन नही कर पाये और उनके अंतिम संस्कार में भी वह शामिल नही हो पायेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने की अपनी दुखद संवेदानऐं एक पत्र के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण मैं अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा लेकिन लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जरूर जाऊंगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने खत में लिखा कि पिताजी के कैलाशवाली होने पर मुझे भारी दुख और शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी। लेकिन मै ऐसा नही कर पाया लेकिन मै सदा अपने पिता के दिये संस्कारों पर चलता रहुंगा और पूरा जीवन जनसेवा करता रहूंगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प