![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-13-at-4.15.53-AM.jpeg)
मानसी शर्मा /- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश का सफाया कर दिया है। उसके खिलाफ 45 से अधिक शिकायत दर्ज थे। उस पर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वहीं, एनकाउंटर के दौरान इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है। जिससे दोनों घायल हो गए हैं।
यह घटना उस वक्त हुई जब अनूपशहर के सर्कल अधिकारी, अहार के थाना प्रभारी और स्वाट टीम मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों का पीछा कर रहे थे। पुलिस को देखकर संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया और अधिकारियों पर गोलियां चलाने लगा। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि गोलीबारी में एक संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया है। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा है। घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक अपराधी की पहचान राजेश के रूप में की गई है।
राजेश पर दर्ज हैं 48 मुकदमे
बता दें कि बदमाश राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास से लेकर मारपीट, शारीरिक नुकसान पहुंचाने जैसे 48 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ बुलंदशहर और अलीगढ़ के अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्ज थे। राजेश की गिरफ्तारी के लिए पहले डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित रखा गया था। बयान में कहा गया कि आरोपियों के साथ गोलीबारी में अहार पुलिस स्टेशन के एसएचओ यंग बहादुर और कांस्टेबल आरिफ घायल हो गए हैं। सर्कल अधिकारी और स्वाट टीम प्रभारी को भी फायरिंग की कोशिश की गई लेकिन उनके बुलेटप्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया। अब इस मामले में आगे की जांच जारी है।
More Stories
आरसीएच पंजीकरण के बिना नहीं होंगे गर्भवती के अल्ट्रासाउंड निदेशक एवं सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा