सिक्किम/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- गुरुवार को सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक दुखद घटना घटी जब भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। यह हादसा रैंक रोंगली स्टेट हाइवे पर दलोपचंद द्वारा क्षेत्र में हुआ, जिसमें चार जवानों की मौत हो गई।
हादसे की पूरी जानकारी
अधिकारियों के अनुसार, चार जवान पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले के सिल्क रूट के माध्यम से जुलुक की ओर यात्रा कर रहे थे। अचानक, सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर लगभग 700 से 800 फीट नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में जेसीओ (जूनियर कमिशनड ऑफिसर) सहित चार जवानों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले जवानों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पाकार डब्लू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह, और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। ये सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक सैन्य यूनिट में तैनात थे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित