नई दिल्ली/- दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार से नारकीय एवम दयनीय जीवन जीने को मजबूर ककरोला, हरि विहार निवासी। द्वारका उपनगरी के निकट ककरोला, हरि विहार निकट मेट्रो पिलर नंबर 815 के नजदीक, दयाल जनरल स्टोर वाली गली की ऐसी दुर्गति है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। ककरोला, हरि विहार के स्थानीय निवासी प्रदीप ठाकुर एवं राम निवास मीणा ने बताया कि जल बोर्ड द्वारा लगभग दो साल पहले यह सीवर डाली गई थी जो दो महीने पहले धंस कर टूट गई और अब सीवर का पानी सड़क से लेकर आस पास के इलाकों में फैलता जा रहा है साथ ही पीने के पानी की लाइन में भी सीवर का पानी आ रहा है साथ ही नजदीक के साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम में भी जल भराव देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जेई मोहित कटारिया को की गई लेकिन समाधान की जगह इसका ठीकरा पूर्व संबंधित एई श्याम बिहारी पर थोप दरकिनार किया जा रहा है।
श्याम बिहारी से बात करने पर इस मसले से अनभिज्ञता दर्ज कराई एवम अभी के जेई/एई पर इसका ठीकरा फोड़ा। अधिकारियों की बदर बांट से जनता का आए दिन हो रहा बुरा हाल साथ ही यह भी एक विचारणीय तथ्य है की श्याम बिहारी जी के निरीक्षण में जो भी सीवर लाइन डाली गई है चाहे काकरोला की हो या पालम विधानसभा की सब की हालत बदतर है जो की जांच का विषय है। लोग परेशान होकर एमएलए और जल मंत्री से समाधान की आस लगाए बैठे है मगर वह एसी कमरों में मस्त है और जनता त्रस्त है।
स्थिति की नजाकत को देखते हुए एवम स्थानीय लोगों की शिकायत पर रणबीर सिंह सोलंकी चेयरमेन (फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली) व राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय युवा चेतना मंच, भारत) ने दौरा किया एवम स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि ककरोला के हालात भी पालम विधानसभा व मधु विहार वार्ड जैसे है लेकिन सीवर धंसने से ककरोला, हरि विहार के निवासियों को स्थिति काफी नाजुक व दयनीय है इसलिए उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से इन जगहों का तत्काल मुआयना कर स्थानीय निवासियों को उपरोक्त समस्याओं से समाधान दिलाए साथ ही विभाग के संबधित भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों (इंजीनियर श्याम बिहारी) एवम ठेकेदारों की सी बी आई /विजिलेंस जांच कराई जाए।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला