नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के रहने वाले पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस में अपना जलवा दिखा दिया है। दरअसल, उन्होंने 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान को 10-0 से हराया है। इस जीत के साथ ही अब अमन मेडल से एक कदम दूर हैं।
अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी अगर वे जीतते हैं तो गोल्ड मेडल उनका होगा। अमन सहरावत की इस शानदार जीत ने उनके प्रशंसकों में उत्साह भर दिया है और उनकी उम्मीदों को बढ़ा दिया है।
अमन सहरावत की मेहनत और समर्पण का यह नतीजा है कि वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार और कोच बल्कि पूरे देश को गर्वित किया है। सभी को उम्मीद है कि अमन इसी तरह से अपने खेल को जारी रखते हुए भारत को गौरवान्वित करेंगे।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर