नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में कोविड-19 को लेकर लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी अब उनके जिलों में ही आइसोलेशन सैंटर की सुविधा मिलेगी। दिल्ली के द्वारका पुलिस जिले में इसकी शुरूआत हो गई है। स्वयं पुलिस प्रशासन ने जिले के कोरोना के संदिग्ध पुलिसकर्मियों के ईलाज व देखभाल के लिए इस आइसोलेशन सैंटर को तैयार कराया है ताकि उन्हें सही समय पर सही ईलाज मिल सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस ने बताया कि दुनिया में महामारी के रूप में फैल रहे कोविड-19 के संकट को देखते हुए दिल्ली में लोगों की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों को अब उनके जिलों में ही कोरोना से बचाव का उचित उपचार मिलेगा। इसके लिए प्रशासन हर जिले में पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सैंटर तैयार करा रहा है। जिला द्वारका के द्वारका साउथ थाना परिसर में आइसोलेशन सैंटर तैयार कराया गया है। जिसमें 10 बेड की सुविधा दी गई है। इस सैंटर को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के हिसाब से तैयार किया गया। इसमें जिले में कार्यरत उन पुलिसकर्मियों को रखा जायेगा जो काम के वक्त कोरोना से पीड़ित हुए है या उनमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं। ऐसे कर्मियों को जिनके पास दिल्ली में घर नही है और वो इससे पीड़ित होते हैं तो यहां उनकी जांच व ईलाज दोनो किये जायेंगे। उन्होने कहा कि इस सैंटर में 24 घंटे चिकित्सकों की टीम उपलब्ध होगी और रोगी को कोरोना किट भी दी जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकतर पुलिसकर्मी पुलिस बैरकों में रहते है और यहीं से अपनी ड्यूटी पर जाते हैं। ऐसे में अगर कोई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित होता है या पाया जाता है तो उसे बैरक की बजाये इस सैंटर में आइसोलेट करने की सुविधा मिलेगी ताकि और लोग बचे रह सकें और उसको भी समय पर सही ईलाज दिया जा सके।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल