
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- बिग बॉस फेम करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था। दोनों ने ही सलमान खान के सबसे बड़े विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। कई लोगों ने कहा था कि तेजस्वी और करण शो के आखिर में पहुंचने के लिए ये प्यार का नाटक कर रहे है। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तेजस्वी ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था। हालांकि अब खबरे ऐसी आ रही है कि करण और तेजस्वी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है।
बता दें कि तीन साल डेट करने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इस ब्रेकअप की खबरों पर अब तक करण और तेजस्वी के तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, दोनों में लंबे समय से झगड़े हो रहे थे। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि ये बात दोनों ने अब तक छुपाकर रखी है। वहीं कुछ दिन पहले दोनों को कपल की तरह एक साथ डेट पर जाते हुए भी पैपराजी के द्वारा स्पॉट किया गया था।
ब्रेकअप की खबर छुपाए रखते हैं सेलिब्रिटी
गौरतलब है कि इन दिनों अपने ब्रेकअप को छिपाए रखने का नया ट्रेंड सेलिब्रिटीज के बीच चल रहा है। आमतौर पर कुछ महीनों का समय लेने के बाद ये एक्टर्स खुद ही कह देते हैं कि वो सिंगल हैं। लेकिन तब तक ब्रेकअप के बाद भी इन सेलिब्रिटी को पार्टी में, लंच या डिनर डेट पर अक्सर स्पॉट किया जाता है। आमतौर पर सितारे ये खबर इसलिए भी छूपाते है क्योंकि सोशल मीडिया के जमाने में सिंगल एक्टर्स से ज्यादा कपल की डिमांड बढ़ रही है। चाहे वो किसी ब्रांड के साथ टाई-अप हो या किसी शो में कपल की एंट्री की। यही वजह है कि कई बार सेलिब्रिटी अपने ब्रेकअप को छिपाकर रखते हैं।
More Stories
कनाडा चुनाव परिणाम: जस्टिन ट्रूडो के ‘खालिस्तानी यार’ की इज्जत तार-तार
स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने द्वारका में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा हाफ मैराथन 2025 का भव्य आयोजन
दिल्ली से बिहार तक मौसम का अलर्ट: भीषण गर्मी के साथ बारिश की संभावना
35 गेंदों में सेंचुरी! वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी और कोच का चौंकाने वाला खुलासा
वैभव सूर्यवंशी का दर्दनाक पल: आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोए