दिल्ली देहात/अनिशा चौहान/ – दिल्ली पंचायत संघ ने दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सभी गांव में पीएनजी गैस कनेक्शन अगले वर्ष मार्च तक पहुंचाने के लक्ष्य के लिए स्वागत किया। और गांवों की सभी समस्याओं के समाधान जल्द से जल्द करने में तत्पर रहने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पंचायत संघ उनसे मिलकर उनका स्वागत करेगी। पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने माननीय उपराज्यपाल वी के सक्सेना का दिल्ली देहात गांव ग्रामीणों की तरफ से मिलकर उनका स्वागत करेंगी। उनके अथक प्रयास से उनके द्वारा चलाए जा रहे ग्रामोदय संवाद अभियान चलाने को सराहनीय बताया। इसके चलते गांवों में कार्य चल रहे हैं। पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने दूसरी और उनसे मांग की कि गांव की लालडोरा व विस्तारित लाल डोरा आबादी को भी जल्द से जल्द मलिकाना हक दिलवाएं।ताकि सरकार की सभी सुविधाओं व बैंक से ऋण की सुविधा मिल सके। पुराने मकानो को तोड़कर नये बना सके।
पंचायत पंच प्रमुख यमन यादव ने दिल्ली के शहरी विकास विभाग में वर्ष 2013 से लंबित 130 गांव की 244 फाईले मालिकाना हक के लिए धूल चाट रही है। उन पर कार्रवाई की मांग की।ओर गांवों को मालिकाना हक व लाल डोरा विस्तारित लाल डोरा से मुक्ति की योजना लाने की मांग। दिल्ली नगर निगम द्वारा गांव को भारी भरकम हाउस टैक्स व भवन उपनियम से भी छुटकारा दिलवाने, रोजगार के लिए गांव को व्यावसायिक श्रेणी में करने की मांग।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा कि गांव को हर घर नल, नल से जल से भी जोड़ा जाए। गांव के जल स्रोतों तालाबों का पुनरुद्धार करवाएं। उनके द्वारा एक वृक्ष लगाओ का स्वागत करते हुए पंचायत संघ ने सभी पंचायत प्रमुखों से भी आवाह्न किया वे वृक्षारोपण अभियान से जुड़े। व वृक्षारोपण कर दिल्ली से प्रदूषण में पानी की कमी से बचने के लिए योगदान करें।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार