नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ी शुरुआत हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टियों के बाद हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार बंद रहा और तीन दिन बाद हरे निशान पर खुला। खास बात यह है कि बजट आने से पहले एक बार फिर 77000 का आंकड़ा पार कर नया मुकाम हासिल किया है. शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछल कर 77,326 के स्तर पर पहुंच गया. जो इसका नया सर्वकालिक उच्च स्तर है।
सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76,992.77 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को उसने 77,235 के स्तर पर खुल कर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 77,326.80 के उच्चतम स्तर को छू लिया. सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी भी रॉकेट की तरह दौड़ा और 100 अंक से अधिक उछलकर 23,573.85 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। इससे पहले शुक्रवार को एनएसई का यह इंडेक्स 23,465 के स्तर पर बंद हुआ था।
हालांकि, ऑल टाइम हाई लेवल को छूने के बाद इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, लेकिन सुबह 9:50 बजे तक सेंसेक्स 321 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 77,312.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बीएसई के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि पांच शेयर गिरावट में रहे।
बाजार खुलते ही रॉकेट बने ये 5 शेयर
शेयर बाजार खुलते ही जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई, उनमें स्मॉल कैप कंपनियों की लिस्ट में शामिल Paras Share 18.26%, GRSE Share 14.69%, Mazagon Dock Shipbuilders Share 8.14%, IIFL Share 7.63% और PFS Share 7.48% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे।
इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल Tata की AC बनाने वाली कंपनी Voltas Share करीब 3 फीसदी, JSW Infra Share 2.50 फीसदी की बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा था. बात अगर लार्ज कैप कंपनियों की करें, तो इनमें शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) 2.51 फीसदी, Wipro Share 2.31 फीसदी, Titan Share 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी