
द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मोहनगार्डन क्षेत्र में टोनी प्रॉपर्टीज पर फायरिंग कर भागने वाले दो बदमाशों को एंटी नारकोटिक्स सेल ने नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड़ पर झाड़ौदा के पास एक मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दोनो बदमाश काला जठेड़ी गैंग के शातिर शूटर बताये जा रहे है। जो काला जठेड़ी गैंग के सहयोगी जोनी गैग के लिए पैसों की उगाही करते थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़कर अपराधियों में खौफ भर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस व एक रोहतक से लूटी गई बाईक बरामद की है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि जिला टीमों ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसमें जिला की सभी टीमें आपसी तालमेल के साथ काम करती है और अपराधियों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पकड़ती हैं।

मोहनगार्डन में टोनी प्रॉपर्टीज पर फायरिंग कर भागने वाले बदमाशों को भी पुलिस ने 24 घंटे भीतर गिरफ्तार कर एंटी नारकोटिक्स सेल ने अच्छा काम किया है।
उन्होने बताया कि टोनी प्रॉपर्टीज पर फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुट गई। इसी टीम में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में एसीपी ऑपरेशन रामअवतार ने हवलदार दिनेश कुमार, कुलदीप, अजय, अमित, सिपाही महिपाल, मुकेश और राहुल की टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता व सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों के भागने की दिशा का पता लगाया सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नजफगढ़ की ओर उनका पीछा किया। जो बिना नंबर की बाइक पर भाग रहे थे। टीम ने उन्हे नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड़ पर झाड़ौदा गांव के समीप चेज किया। पुलिस से घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर दो राउंड गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने 3 राउंड गोली चलाई। जिसमें एक गोली बाईक चला रहे बदमाश के पैर में लगी और फिर बाईक गिर गई जिसके बाद सतर्क टीम ने उन्हे दबोच लिया।
पूछताछ व जांच में पता चला कि आरोपी वीरपाल उर्फ चौटाला उर्फ विक्की पुत्र सुनील निवासी गांव सांधी जिला रोहतक और अंकित उर्फ भांडेर पुत्र बलबीर निवासी ग्रामी सांघी जिला रोहतक हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों से एक बाईक की बरामद की है जो रोहतक में जींद बाईपास पर एक व्यक्ति को गोली मारकर लूटी गई है। पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तारी से रोहतक हरियाणा के दो और मोहन गार्डन के एक मामले को सुलझाने का दावा किया है। दोनो आरोपी काला जठेड़ी गैंग के सदस्य है और सहयोगी जोनी गैंग के लिए व्यापारियों को डरा-धमका कर पैसे की उगाही करते थे।
डीसीपी अंकित सिंह ने एंटी नारकोटिक्स सेल की इस कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होने कहा कि जिला की पुलिस अपराधियों पर सटीक कार्यवाही कर जनता में फिर से अपना भरोसा कायम कर रही है। आम लोगों को भी अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी