नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- लोकसभा चुनाव में सिर्फ अंतिम चरण की वोटिंग बाकी है। 4 जून को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि दोनो दलों का गठबंधन सिर्फ भाजपा को हराने के लिए हुआ है। हमने कांग्रेस से कोई लव या अरोंज मैरिज नही की है जिसे हम बाद में भी निभाते रहे। उनके इस बयान से एकबार फिर राजनीति गर्मा गई है और लोग इसके अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। हालंकि आप और कांग्रेस दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे है लेकिन पंजाब में तो दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान और नतीजे आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। एनडीए से लेकर इंडिया और बाकी अन्य दल अब सीटों के अनुमान और परिणामों के बाद की स्थिति को लेकर जोड़-गणित में लगे हुए हैं। इस बीच इंडिया गठबंधन में दो प्रमुख सहयोगियों में तालमेल को लेकर अलग ही बयान सामने आया है। दिल्ली के सीएम ने आप-कांग्रेस गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने दोनों दलों के बीच तालमेल को लेकर अहम टिप्पणी की। केजरीवाल ने साफ कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लव या अरेंज मैरिज जैसा कुछ नहीं है।
कब तक चलेगा आप-कांग्रेस का तालमेल
केजरीवाल के बयान के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर दोनों दलों के बीच तालमेल कब तक चलेगा। केजरीवाल ने साफ किया कि कांग्रेस के साथ राजनीतिक गठबंधन अस्थायी है। केजरीवाल ने कहा कि वे केवल इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एक साथ आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमने शादी कर ली है। यह कोई अरेंज या लव मैरिज नहीं है। हम देश को बचाने और 4 जून तक यह चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। आप प्रमुख ने कहा कि उनका उद्देश्य फिलहाल बीजेपी को हराना और ’वर्तमान शासन की तानाशाही और गुंडागर्दी’ को समाप्त करना है।

इंडिया गठबंधन को 300 सीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी को चुनौती देने के लिए जहां भी जरूरत पड़ी आप और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा कि देश को बचाना जरूरी है। केजरीवाल ने कहा कि जहां भी बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ी आप और कांग्रेस ने साथ मिलकर एक उम्मीदवार खड़ा किया। पंजाब में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। केजरीवाल ने दावा किया कि आप इस आम चुनाव में 22 में से कम से कम 15 सीटें जीतेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन 543 लोकसभा सीटों में से कम से कम 300 सीटें जीतेगी।
इस्तीफा देने का सवाल नहीं
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में इस्तीफा देने के सवाल पर केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वे इस्तीफा नहीं देंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा वापस जेल जाना कोई मुद्दा नहीं है। इस देश का भविष्य दांव पर है… वे मुझे जब तक चाहें जेल में रखें, मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी के कहने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित