मुंबई/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे कांड की एक एक परतें खुलती जा रहीं हैं। नाबालिग रईसजादे ने शराब के नशे में धुत होकर 2 लोगों की जिंदगी ले ली। वहीं अब इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।दरअसल, अब इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के नाम की भी एंट्री हो गई है। जो इस केस का मुख्य आरोपी है वेदांत अग्रवाल के परिवार का अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंध होने की खबर सामने आई हैं। जो अग्रवाल परिवार के मुखिया हैं सुरेंद्र अग्रवाल जो कि नाबालिग आरोपी के दादा हैं उनका अपने भाई के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था।
लगाई गई थीं सामान्य धाराएं
जिसके निपटारे के लिए साल 2007 और 2008 के बीच बैंकॉक जाकर छोटा राजन से मुलाकात की थी। जिसके बाद अजय भोसले नाम के शख्स की हत्या करने की कोशिश की गई थी। इस मामले में सुरेंद्र अग्रवाल पर भी शिकायत दर्ज की गई थी। उस वक्त भी पुणे पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि आम तौर पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े मामलों में महाराष्ट्र पुलिस मकोका के तहत एफआईआर दर्ज करती है। लेकिन इस केस में आईपीसी के तहत सिर्फ सामान्य धाराएं लगाई गई थी।
ऊपर तक है पहुंच
चार्जशीट फाइल होने तक सुरेंद्र अग्रवाल की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी। जब बाद में छोटा राजन की गिरफ्तारी हुई तो उस दरम्यान उसके सभी मामलों को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। उसमें अग्रवाल से जुड़ा केस भी शामिल था। जब 18 मई को पुणे पोर्शे कांड हुआ और इसके बाद नाबालिग आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट मिला तो सारी परते एक एक कर खुलने लगी। जब अग्रवाल परिवार का छोटा राजन से संबंध सामने आए हैं तो इससे साफ है कि इस परिवार की पहुंच बहुत ऊपर तक है। दूसरी तरफ, पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने एक्सीडेंट के बाद जो बवाल मचा है इसके बीच दोनों पब को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी