मध्य प्रदेश/अनिशा चौहान/- प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें सेना के दो जवानों और तीन अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जिले के नलखेड़ा में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक, सेना के ट्रक का टायर फट गया और यात्री बस से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस भोपाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने अचानक सेना के ट्रक का टायर फट गया और वह बस से टकरा गया। हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और दो सेना के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी।
घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे में ओसवाल फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना पर सेना के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला