नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पंत अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे। दिल्ली-RCB मैच 12 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
इस मैच में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इसकी पुष्टि की है। पोंटिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कल (12 मई) के मैच में अक्षर पटेल हमारे कप्तान होंगे। वह जाहिर तौर पर पिछले कुछ सीज़न से फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान रहे हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL का काफी अनुभव है। वह खेल को बहुत अच्छे से समझते हैं।’ सच कहूं तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
पंत पर क्यों लगा एक मैच का बैन?
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के तहत गेंदबाजी की। यह मैच 7 मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था। न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित IPL आचार संहिता के तहत यह पंत की टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।
IPL की धीमी ओवर गति से जुड़ी आचार संहिता के तहत अगर किसी टीम का कप्तान पहली बार अपराध करता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर वह कप्तान एक ही IPL सीजन में दूसरी बार धीमी ओवर गति का अपराध करता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। तीसरी बार गलती करने पर कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित