नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को सईद पार्क, सेक्टर-19, अक्षरधाम अपार्टमेंट, द्वारका से गिरफ्तार किया है। लगातार पूछताछ करने पर पुलिस ने चोरी चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है। उनके पास से एम वी चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पर रोक लगाने के लिए टीम को निर्देशित किया जा रहा है। इस संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने सूचना देते हुए बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी की सूचना मिली है, चोर खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में इंस्पेक्टर सहित एसएचओ की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई मनोज, एचसी विकास महला, एचसी पवन, और सीटी गोविंद सिंह शामिल है। टीम बताई गई घटनास्थल पर पहुंची और वहां पर मौजूद सार्वजनिक लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दो संदिग्ध लोगों की पहचान की। गुप्त मुखबिर ने दोनों चोरों की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। सईद पार्क, सेक्टर-19, अक्षरधाम अपार्टमेंट के बैक गेट के पास टीम द्वारा ट्रैप लगाया गया, पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध लड़के वहां से अपनी साइकिल छोड़कर भागने लगे। टीम ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान आशु और हिमांशु बताई। दोनों आरोपी धरमपुरा, नजफगढ़, दिल्ली के निवासी हैं। लगातार पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा किया कि वे दोनो भाई हैं। दोनों नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। शराब पीने की आदत के कारण वे दोनों कर्ज में फस गए और उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया। कर्ज को चुकाने के लिए दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल एम वी चोरी की बताई गई हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस अन्य चोरी के खुलासा होने की संभावना बता रही है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स