नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पश्चिमी जिला में एक के बाद एक स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर व उनके रिसिवर को तिलक नगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से स्नैचिंग किए 4 मोबाइल फोन और चोरी की दो स्कूटी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ में तिलक नगर और पश्चिम विहार के चार मामलों का खुलासा हुआ है.।
इस संबंध में पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्रवीर ने बताया कि तिलकनगर थाने में स्नेचिंग का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए तिलक नगर एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी और तिलक नगर एसएचओ विनीत कुमार पांडे के अगुवाई में टीम ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके बाद दोनों स्नेचर को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार कर लिया और रिसीवर को भी सुल्तानपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिरकार इन्होंने कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है।
पकड़े गए बदमाश की पहिचान अभय उर्फ चीकू और विनेश उर्फ दीपक नांगलोई के रूप में हुई है और रिसीवर की पहचान अंकित सुल्तानपुरी के रूप में हुई है। अभय 21 साल का है और बीकॉम ऑनर्स का स्टूडेंट था, लेकिन गलत संगत में पड़कर अपने दोस्त के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए