नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सुप्रिया श्रीनेत मुश्किले कम होती नजर नही आ रही है। बीजेपी नेताओं और कंगना रनौत के पलटवार के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सुप्रिया श्रीनेत की इस हरकत के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेगा। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वह इस संबंध में निर्वाचन आयोग से संपर्क करेंगी। सुप्रिया श्रीनेत के अलावा गुजरात के किसान कांग्रेस के नेता एच.एस. अहीर ने भी कंगना पर ओछी टिप्पणी की थी।

चुनाव आयोग से होगी सुप्रिया श्रीनेत की शिकायत
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्स हैंडल से लिखा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत और एच. एस. अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। आहिर ने सोशल मीडिया पर कंगना के बारे में भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी की। इस तरह का व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। रेखा शर्मा ने भारत के चुनाव आयुक्त को एक पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें।

रेखा शर्मा ने कंगना का किया समर्थन
रेखा शर्मा ने भाजपा के सदस्य तजिंदर बग्गा की ओर से मुद्दा उठाए जाने पर ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कंगना रनौत आप एक योद्धा और चमकता सितारा हो। असुरक्षित महसूस करने वाले लोग घटिया हरकतें करते हैं। यूं ही चमकती रहिये, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। तजिंदर बग्गा निर्वाचन आयोग को पत्र लिख रही हूं।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर