मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव से भाजपा साउथ के लोगों का दिल जीतने के लिए पूरा दम लगा रही है। NDA के 400 पार का टारगेट पूरा हो इसलिए पीएम मोदी ने साउथ की कमान खुद संभाली है। इसी क्रम में पीएम मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं। पीएम ने तेलंगाना के लोगों को 56 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने जनता को भी संबोधित किया।
‘विकास का नया अध्याय लिखेंगे ये प्रोजेक्ट्स’
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि ‘आज मुझे 30 से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, 56,000 करोड़ रुपए से अधिक ये परियोजना तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास के नए अध्याय लिखेंगे।’ PM ने बताया कि आज दी गई सौगातों में इनमें ऊर्जा से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बने कई प्रोजेक्ट्स हैं। इसके साथ ही तेलंगाना में आधुनिक रोड़ नेटवर्क विकसित करने वाले हाइवे भी हैं।
आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है। हमारे लिए विकास का मतलब है – गरीब से गरीब का विकास, दलित, वंचित, आदिवासियों का विकास। हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ है। विकास के इस अभियान को अगले 5 वर्षों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।”
‘तेलंगाना के विकास के सपने को पूरा करने में केंद्र का पूरा सहयोग’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की हमारी सरकार को और तेलंगाना राज्य के निर्माण को करीब 10 साल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘जिस विकास का सपना तेलंगाना के लोगों ने देखा था, उसे पूरा करने में केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है। आज भी तेलंगाना में 800 मेगा वॉट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली NTPC की दूसरी युनिट का लोकार्पण हुआ है। इससे तेलंगाना की बिजली उत्पादन क्षमात और ज्यादा बढ़ेगी। राज्य की जरूरतें पूरी होगी। तेलंगाना के विकास को न परियोजनाओं से और रफ्तार मिलेगी।’
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार