
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज / बहादुरगढ़ / सिद्धार्थ राव / – बुजर्गो को बुढ़ापा पेंशन बनवाने में हो रही परेशानी को देखते हुए वार्ड -14 के पार्षद जसबीर सैनी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मांग पत्र देते हुए कहा की सरकार को चाहिए की पेंशन प्रणाली में सुधार होना चाहिए l जिन पात्र बुजर्गो के पास आयु का प्रमाण पत्र नहीं है l उनके लिए मेडिकल जाँच डॉक्टरों के पेनल का प्रावधान किया गया है l यह मेडिकल जांच पहले हर महीने के तीसरे शुक्रवार को बहादुरगढ़ में होती थी l लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह मेडिकल जाँच झज्झर हो रही है l जिस के कारण बुजर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l लोग अपनी सम्मान भत्ता पेंशन बनवाने के लिए भटक रहे है l इसलिए पेंशन के लिए मेडिकल जाँच बहादुरगढ़ में ही होनी चाहिए l व हर महीने की मेडिकल जाँच व्यवस्था रुटीन में होनी चाहिए l जो बुजुर्ग पात्र हो वो किसी भी दिन जाकर अपनी मेडिकल जाँच करवा सके l वही चलने फिरने में असमर्थ बुजर्गो को घर बैठे पेंशन मिलने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए l वही असहाय व चलने फिरने में असमर्थ, विकलांग लोगो की घर बैठे पेंशन बने l नई पेंशन फार्म ज़मा होने पर तीन महीने में आती है l यह एक महीने में आनी चाहिए l विकलांग पेंशन बनवाने का सर्टिफिकेट झज्जर की बजाय बहादुरगढ़ में बनना चाहिए l वही सैनी ने कहा की समय -समय पर वार्डवाइज़ बहादुरगढ़ शहर के सभी वार्डो में पेंशन केम्प लगना चाहिए l ताकि लोगो को लाभ मिले l पार्षद ने सरकार से मांग की सरकार को पेंशन प्रणाली में सुधार करके लोगो को लाभ दिलाना चाहिए l ताकि सबका साथ सबका विकास का नारा सार्थक हो सके l
More Stories
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
हरियाणा का बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री’
बालोर गांव के पास अवैध पीवीसी मार्केट में एकबार फिर लगी भीषण आग
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
गन कल्चर पर लाएंगे कानून- नायब सिंह सैनी, OSD गजेंद्र फोगाट का ऑफिस कराया खाली