कोरबा, छत्तीसगढ़/शिव कुमार यादव/ – छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला दिवस पर सम्मान समारोह एवं देव सेवा अनाथ आश्रम के बच्चों के टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 19 मार्च को चाम्पा में होगा। नई उड़ान फॉउंडेशन की डॉयरेक्टर उषा शर्मा पंकज कुमार ने बताया कि देवसेवा अनाथ आश्रम के बच्चों के टैलेंट शो में 3 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चे एक बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे जो की एक चैरिटी शो है। नई उड़ान फॉउंडेशन इन बच्चों के अंदर छिपि प्रतिभा को नया मंच देगा।
उषा शर्मा ने बताया कि नई उड़ान फॉउंडेशन पिछले दस साल से मूक बधिर, दृष्टिहीन, हैंडिकैप्ड, अनाथ बच्चों के साथ ही ट्रांसजेंडर लोगों को भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म देकर उन्हें आगे लाने का काम करता आ रहा है। अब चाम्पा के अनाथ आश्रम के बच्चे अपना टैलेंट 19 मार्च को इस मंच पर दिखाएंगे। इसके साथ ही एक एजुकेशन क्लास भी रखी गई है जिसमें मुंबई की डॉक्टर प्रज्ञाना वेदांत पीएचडी द्वारा एडवांस तकनीक से लोगों को इस्की का नॉलेज दिया जाएगा। उषा शर्मा ने बताया कि और बहुत सारे ऐसे मॉडल है जिन्हें हमारे स्टेज में फैशन शो और मॉडलिंग करने का मौका मिलेगा। इसमें 15 साल से 40 साल तक की लड़कियों महिलाएं शामिल हो सकती है।
उन्होने बताया कि 8 मार्च वूमेंस डे के उपलक्ष में नारी शक्ति अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। ऐसी नारी जो घर भी संभालती है बच्चे परिवार पति के साथ बाहर जाकर काम करती है या घर से ही बिजनेस करती है और अपने पैर पर खड़ी है। दूसरा ऐसी हाउसवाइफ जो दिन रात अपना पूरा समय अपने घर परिवार में देती है ऐसी नारी को हम सम्मानित करेगे। जो अपने पार्लर के फील्ड में 5 साल, 10साल व 15 साल 25 साल से पार्लर का काम कर रही हैं। उन्हें भी हम सम्मानित कर रहे हैं। तो ऐसी सभी महिलाओं और ब्यूटीशियनो को हम उन्हें स्टेज में सम्मानित करेंगे। उन्हें सम्मानित करने के लिए हमारी स्टेज में अनुपमा फेम सीरियल की एक्ट्रेस निशि सक्सेना (डिंपी) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जिन्हें लगता है कि वे यह सम्मान की हकदार हैं तो वह कांटेक्ट कर अपना नाम दर्ज करवा सकती है। सम्मान समारोह को ऑर्गेनाइज करने नई उड़ान फाउंडेशन की डायरेक्टर उषा शर्मा पंकज कुमार कोऑर्डिनेटर एकता यादव, मानवी यादव और नई उड़ान फाउंडेशन की टीम प्रयास में जुटी हुई है।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?