नई दिल्ली/साउथ-वेस्ट दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कापसहेड़ा थाना पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले 3 कुख्यात सेंधमारों को कापसहेड़ा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए सेंधमारों के नाम राजीव उर्फ़ राजू ,गुलशन और राकेश उर्फ़ छोटू है। ये सभी कापसहेड़ा के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 2 मोबाइल, एक वाटर मीटर और 58 हज़ार 400 रूपए नकद बरामद किये है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
साउथ वेस्ट ज़िले के डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की 3 फरवरी को कापसहेड़ा मार्किट के एक दूकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी की किसी ने उसकी दूकान का शटर तोड़कर उसमे रखे 2 महंगे मोबाइल और 60 हज़ार रूपए नकद चोरी कर लिए है। मामले की छानबीन के लिए एसीपी सत्यजीत सरीन और एसएचओ नवीन कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय, एएसआई सज्जन सिंह, हेड कांस्टेबल बलबीर, अलोक, नितिन, सुमेर और कांस्टेबल अजय की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात के तीनो आरोपी कापसहेड़ा गांव में अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने छापा मारकर तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस ने चोरी के 2 मोबाइल व 58 हज़ार 400 रूपए नकद बरामद किये। फिलहाल पुलिस इसने पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
-पुलिस ने आरोपियों को कापसहेड़ा गांव से पकड़ा, 2 मोबाइल फोन, एक वाटर मीटर व 58 हजार 400 रूपये बरामद
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर