नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/ – महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नजफगढ़ में सुबह से ही स्वच्छता कार्यक्रमों की धूम रही। लोगों ने पार्कों, मंदिरों, गलियों, प्लॉटों व सड़कों पर सफाई अभियान, जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटको के जरीये लोगों को जागरूक किया।
देव पब्लिक स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने कालोनियों में दो किलोमीटर लंबी रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता व पॉलीथिन के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन मनजीत सिंह, प्रिंसिपल राजेश कुमारी, कॉआर्डिनेटर अंजु, रीना, सुमन राठी व पुष्पा मैडम के साथ-साथ हजारों बच्चों ने बैनर व स्लोगन के सथ रैली निकाली और लोगों का जागरूक किया। इस मौके पर बच्चों को एक-एक पौधा भी भेंट किया गया ताकि पर्यावरण व प्रकृति से उसका जुड़ाव रहे।
सीआरपीएफ झाड़ौदा एक सिग्नल बटालियन के जवानों ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के नाम से अभियान चलाया और नजफगढ़ के डीडीए पार्क में सफाई की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता और महात्मा गांधी के स्वपन को साकार करने के लिए बल समय-समय पर क्षेत्र में स्वच्छता कैंपों का आयोजन करता है। बल के जवान अभी तक नजफगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चला चुका है। उनके इस अभियान में स्थानीय लोग व बच्चें भी बढ़चढ़कर भाग लेते हैं। इस अभियान में नौबत राम, शिव कुमार शौकीन, धर्मबीर सिंह, हरजीत बेनिवाल व रणवीर शौकीन ने भी अपना सहयोग दिया।
नेहरू युवा केंद्र के युवा व महिला मंडलों ने चलाया स्वच्छता अभियान
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/ – महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण-पश्चिम के तत्वाधान में समर्पण यूथ कल्ब दीनपुर ने फिट इंडिया, प्लास्टिक फ्री इंडिया व स्वच्छ इंडिया पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस अभियान में सैंकड़ों बच्चों ने भाग लेकर बैनर व स्लोगन के साथ कालोनियों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एनवाईके के जिला समन्वयक एस पी सिंह ने बताया कि बापू जी ने अपने जीवन में स्वच्छता को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी थी। वह अपने बैठने व रहने के स्थान की स्वयं सफाई करते थे जिसकारण लोग भी स्वच्छता का महत्व जानने लगे थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान चलाने का आहवान किया है। आज पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे है। एनवाईके भी इस दिशा में युवाओं व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है। इस अभियान की अध्यक्षा मोनिका ने सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल