मानसी शर्मा / – राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है।इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इस ऐतिहासिक समारोह में विभिन्न धार्मिक प्रमुख,धर्म गुरुओंके साथ साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हो रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पहुंच चुके हैं। यही नहीं कंगना रनौत यहां पहले से मौजूद हैं साथ ही, चिरंजीवी और राम चरण जैसे कई साउथ सेलेब्स भी इस पावन मौके पर अयोध्या पहुंचे। इस समारोह वहीं राम मंदिर के निर्माण में करोड़ों का दान करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इस समारोह में शिरकत नहीं कर रहे। जिसकी वजह अब सामने आ गई है।
इस वजह से नहीं हुए शामिल
दरअसल, अक्षय कुमार शूटिंग की व्यस्तता की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। अक्षय कुमार जॉर्डन में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं, इस वजह से वो अयोध्या नहीं पहुंच पाए हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि, ‘श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। जय श्री राम’इस वीडियो में अक्षय के साथ साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कहते हैं, “आज का दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत-बहुत बड़ा दिन है। कई सौ सालों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में राम मंदिर में आ रहे हैं।”
टाइगर श्रॉफ ने भी दी शुभकामनाएं
इसके बाद टाइगर श्रॉफ कहते हैं, “ और हम सबने बचपन से इस बारे में इतना सुना है पर आज इस दिन को होते हुए देख पाना जी पाना बहुत बड़ी बात है और हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी की जब हम दीप जलाकर श्री राम का उत्सव मनाएंगें। हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्री राम।”
More Stories
डिजिटल युग में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संचार
स्विगी के 500 कर्मचारी बने करोड़पति, जानें कैसे आईपीओ की लिस्टिंग ने लाई मौज?
हरियाणा में 42 सीटों पर हार के बाद BJP में मंथन, रिपोर्ट में आई ये वजह सामने
राजस्थान उपचुनाव के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला?
आप चुपके से देखना चाहते हैं किसी का व्हाट्सएप स्टेटस, ये रहा तरीका
प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झूके नीतीश कुमार, PM मोदी ने हाथ पकड़कर रोका