द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिले के एंटी बर्गली सेल की टीम ने एक कुख्यात स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है। स्कूटी चोर की पहचान सचिन उर्फ मोटा के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी की तीन स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सचिन पलक झपकते ही स्कूटी उड़ा लेता था। लेकिन सीसीटीवी ने उसे जेल पंहुचा दिया। आरोपी पहले से आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है।
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में हो रही स्कूटी चोरी की वारदात को देखते हुए एंटी बर्गलरी सेल की पुलिस टीम को छानबीन के लिए और आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया था। इंस्पेक्टर विवेक मंडोला की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, कृष्ण, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, आजाद, महिला हेड कांस्टेबल सोनिया, कॉन्स्टेबल परवीन और सुभाष की पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और सचिन उर्फ मोटा के बारे में जानकारी इकट्ठा किया।
पुलिस ने बताया कि दादा देव हॉस्पिटल के पास सर्विस रोड पर एक स्कूटी पार्क की हुई सीसीटीवी में दिखाई दिया। जो डाबड़ी इलाके से चुराई गई थी। जैसे ही उस स्कूटी को लेकर निकलने के लिए एक शख्स शाम में वहां पहुंचा, पुलिस की टीम को पता चल गया। उसे मौके पर ही दबोचा लिया गया, फिर उसकी पहचान की गई। वह स्कूटी डाबड़ी इलाके से चोरी की निकली फिर उस आरोपी की निशानदेही पर दो और स्कूटी 40 फुटा रोड चाणक्य प्लेस पार्ट 2 से बरामद की गई।
इन इलाकों में की चोरी
दोनों स्कूटी जनकपुरी और बिंदापुर थाना इलाके से चुराई गई थी। ऑटो लिफ्टर भी सीतापुरी इलाके का रहने वाला है। इससे पहले यह द्वारका साउथ, डाबरी, बिंदापुर इलाके में 6 वारदात को अंजाम देने में शामिल रह चुका है। इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी, जनकपुरी और बिंदापुर थाने के तीन मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।
More Stories
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला
जारी हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परिणाम, 174316 अभ्यर्थी हुए पास
अडानी ने 2000 करोड़ का किया घोटाला…जल्द हो गिरफ्तारी, राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
50 लाख के फेरा में फंसा राजस्थान का मशहूर बीकानेर हाउस, अदालत ने दिए कुर्की के आदेश
AR RAHMAN के पास बेशुमार दौलत, तो अब तलाक के बाद सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता?
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने