जनकपुरी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नेहरू युवा केंद्र ज़िला दक्षिण पश्चिम, दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह 2024 का आयोजन आईआईटीएम जनकपुरी में 12 जनवरी को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने 400 छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नासिक से सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्री नरेंद्र चावला, श्रीमती उर्मिला चावला निगम पार्षद, जनकपुरी, आईआईटीएम के चेयरमैन श्री शर्मा जी व जर्नलिस्ट श्री शिव कुमार यादव रहे।
माननीय सांसद प्रवेश वर्मा के जनकपुरी स्थित आईआईटीएम परिसर में पंहुचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। आईआईटीएम की प्रिंसिपल श्रीमति राणा व एनवाईके की डीवाईसी अंजलि चौधरी ने उन्हे बुके व शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रसारण के उपरांन्त सांसद वर्मा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और तब तक नहीं रुकना जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते। साथ ही नेहरू युवा केंद्र की तरफ से एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वतीय व तृतीय विजेताओं को पुरष्कृत किया गया।
आज माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के उद्घाटन भाषण का सीधा प्रसारण क़रीब 400 युवाओं ने सुना और देखा। इसके बाद सांसद वर्मा ने आईआईटीएम परिसर में लगी एसएचजी महिलाओं की स्टॉलों का निरिक्षण किया और युवाओं से स्वदेशी अपनाने की अपील की। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सांसद ने सभी से पॉलीथिन बैग छोड़ने का आग्रह किया।
आज ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ माननीय सांसद द्वारा स्कूली बच्चों को झंडा दिखा कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनवाईके के अधिकारी सुरेन्द्र बोकन ने सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी