मानसी शर्मा / – उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार की तरफ से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, ये सौगात यूपी के प्रयागराज को मिली है। पीएम मोदी 18 दिसंबर को वाराणसी से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले अयोध्या को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है। वहीं वाराणसी- नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज से चलेगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह छह बजे चलेगी और साढ़े सात बजे प्रयागराज जंक्शनहोते हुएसाढ़े नौ बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आधिकारिक पत्र आने का है इंतजार
वहीं, इस ट्रेन की वापसी की बात करें तो ये ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे प्रस्तावित है। जो शाम 7 बजकर आठ मिनट पर कानपुर सेंट्रल और रात 9 बजकर आठ मिनट पर प्रयागराज जंक्शन होते हुए रात 11बजे वाराणसी पहुंचेगी। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होना है, बोर्ड से आधिकारिक पत्र आने का इंतजार हो रहा है।
अयोध्या के लिए वंदे भारत
वहीं रेलवे प्रशासन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को अयोध्या वाया लखनऊ होते हुए आनंद विहार के बीच चलाएगा। जिसके नए रैक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो चुका है। इसे उत्तर रेलवे को 16 दिसंबर को सौंप दिया जाएगा। वहीं इस एक्सप्रेस ट्रेन में आठ बोगियां होगी। फिलहाल रेलवे इसकी टाइमिंग और स्टॉपेज की लिस्ट बना रहा है। ट्रेन की बात करें तो ये आठ घंटे में आनंद विहार से लखनऊ के सफर को तय करेगी। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वंदे भारत में बदलने का प्रस्ताव बनाया था। वहीं इस ट्रेन को शताब्दी एक्सप्रेस के नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
More Stories
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 10,000 मार्शल और वॉलंटियर्स तैनात किए
भारत की युवा ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, संजू सैमसन ने रचा इतिहास
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर में फायरिंग, 1 की मौत, एक घायल
“पीड़ा को भुला पाना आसान नहीं…”, रतन टाटा को याद कर भावुक हुए PM मोदी
भारत के आरोपों पर ट्रूडो ने खुद लगाई मुहर, कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की मौजूदगी को स्वीकारा
हिमाचल में समोसे पर बवाल, निकाला गया मार्च; बांटे गए समोसे