मानसी शर्मा / – राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा आज शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही सूबे के दोनों डिप्टी सीएम भी इस समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। लेकिन राजस्थान में जिन लोगों का नाम सीएम रेस में सबसे आगे था उन लोगों को पीछे छोड़ते हुए भजनलाल शर्मा को सीएम क्यों बनाना गया। चलिए आपको इस सवाल का जबाव देते है।साथ ही कौन है ये भजनलाल शर्मा के बारे में बताते है।
दरअसल 13 दिसंबर को बीजेपी ने राजस्थान के नए सीएम का ऐलान किया था। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाना गया। वहीं प्रेम चंद्र बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम पद सौंपा। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और भाजपा के महामंत्री हैं। बता दें कि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया. विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे
कौन हैं भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। वहीं प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैंय़ बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था। वहीं भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081वोटों से शिकस्त दी थी।
More Stories
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर गर्भवती, जल्द ही बनने वाली हैं मां
विराट कोहली और महिला पत्रकार के बीच विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ‘बुली’ का आरोप लगाया
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज