मानसी शर्मा /- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर सदन में दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया। जिसके बाद नीतीश कुमार बैकफुट पर आ गए और अपने दिए गए बयान को लेकर माफी मांगी हैं। नीतीश कुमार ने कहा किसी को बात गलत लगी तो माफी मांगता हूं। नीतीश कुमार ने कहा, मैं खुद की निंदा करता हूं। मैं खुद शर्म महसूस कर रहा हूं।हमने तो यूं ही कह दिया था।साथ ही नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि,‘मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।’
नीतीश कुमार ने आगे कहा,’मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी।’मैने महिला उत्थान के संदर्भ में बयान दिया था। बिहार में महिला उत्थान के लिए बहुत काम हुआ है। महिलाओं को और पढ़ना होगा। सीएम ने कहा कि हमने अनुभव किया और महिलाओं को पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया। कई जगहों पर शिक्षा नहीं थी, उन जगहों पर महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कदम बढ़ाए।’
सियासी पारा हुआ हाई
7नवंबर को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बवाल खड़ा हो गया। उनके ‘सेक्स एजूकेशन’ वाले बयान ने सियासत का पारा काफी हाई कर दिया है। दरअसल,नीतीश ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा ने राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद की है।
विपक्ष हुआ हमलावर
लेकिन जब उन्होंने इस पर विस्तार से बोलना शुरू किया, तो हर कोई स्तब्ध रह गया। नीतीश कुमार ने कहा, ‘शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं। लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं। जिसके वजह से बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है।’इसके बाद से विपक्ष उन्होंने लगातार घेर रहा है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी