
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- 23 सितंबर 2023 को अमर शहीद राजा राव तुला राम का 160वां शहीदी दिवस बड़ी ही श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह का आयोजन शहीद राजा राव तुलाराम स्मारक समिति, जाफरपुर कलां दिल्ली ने आरटीआरएम अस्पताल परिसर में किया। इस अवसर पर अमर शहीद को हवन के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित की गई और अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण भी किया गया।
समिति के पूर्व महासचिव ओमप्रकाश यादव ने बताया कि समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत ’यज्ञ’ और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण के साथ हुई, जिसके बाद महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने हरियाणा के नारनौल में अंग्रेजों के साथ घातक युद्ध लड़ा और अंग्रेज कर्नल जेनार्ल्ड को मार डाला। लेकिन दुर्भाग्य से स्थिति बदल गई और हमने 5000 से अधिक सैनिक क्रांतिकारियों को खो दिया। खून से रणभूमि लाल हो गयी। आज भी यह खून-खराबे का गवाह है। श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व विधायक श्री कंवल सिंह यादव, श्रीमती मीना तरूण यादव, मौजूदा एमसीडी पार्षद, श्री देवेन्द्र प्रधान- 18 गांव, युवा गतिशील सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतबीर घुम्मनहेड़ा, सहित सैकड़ों लोगों ने और सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आरटीआरएम अस्पताल के कार्यवाहक एमएस और पूर्व एमएस डॉ. ए. भसीन उपस्थित थे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा