नूंह / शिव कुमार यादव / – नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की मुश्किले बढ़ गई हैं। कोर्ट से मामन खान को कोई राहत नही मिली है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया।
नूंह सीजेएम जोगेंद्र सिंह की कोर्ट ने कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक में भेजने का आदेश दिया। कोर्ट में तकरीबन 20 मिनट तक दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया।

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने उन्हें हिंसा से संबंधित 3 अन्य मामलों के दोषी बताते हुए फिर पांच दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने मामलों की सुनवाई करते हुए मामन खान को 3 मामलों में जेल भेजने का आदेश जारी करते हुए मुकदमा नंबर 137 में फिर से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
इस दौरान एसआईटी और वकीलों की काफी बहस चली थी। इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट से विधायक से अधिक पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जोगेंद्र सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए दो दिन का रिमांड ही दी। इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर के अन्य चौक-चौराहों और नाकों पर पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह सात बजे से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी।
अब तक पुलिस की कार्रवाई
नूंह हिंसा की घटना में पुलिस द्वारा 60 एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें 330 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ प्रचार करने वालों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर नूंह हिंसा से संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर राज्य व जिला स्तर पर कड़ी निगरानी की जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित