नजफगढ़ मेट्रो न्यूज / नई दिल्ली / मानसी शर्मा – Tecno स्मार्टफोन मार्केट में नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ला रहा है। ब्रांड ने कुछ वक्त पहले अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने एक रोलेबल फोन इंट्रोड्यूस किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में Tecno Phantom Ultimate को जोड़ा है, जो एक रोलेबल डिस्प्ले के साथ आता है। यानी इसकी स्क्रीन एक क्लिक में बढ़ जाती है।
हालांकि, ये एक कॉन्सेप्ट फोन है। यानी आप इसे खरीद नहीं सकते हैं। कई दूसरे ब्रांड्स ने भी अपने कॉन्सेप्ट फोन्स को पेश किया है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि Tecno कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने IFA Berlin 2023 में हिस्सा लिया है, जहां इस कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है। कंपनी एक फ्लिप फोन पर भी काम कर रही है, जो जल्द ही लॉन्च होगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.55-inch का रोलेबल डिस्प्ले दिया है, जो महज 1.3 सेकेंड में बढ़कर 7.11-inch का हो जाता है। इसका कंपनी ने इंटरनेट पर एक वीडियो भी जारी किया है। इस फोन को वापस पहले वाली स्थिति में लाने के लिए यूजर्स को थ्री फिंगर स्वाइप गेस्चर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि कंपनी ने बाकी फीचर्स की जानकारी अभी लीक नहीं की है। जारी वीडियो में केवल डिस्प्ले को लेकर ही जानकारी दी गई है। बता दें कि फोन में 7.11-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक एक्सटर्नल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी