नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- सागरपुर के दुर्गा पार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में शुक्रवार को मिड-डे मील में सोया जूस पीने के बाद बीमार हुए छात्रों के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मिड डे मील मुहैया कराने वाली एजेंसी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। बीमार हुए करीब 194 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बच्चों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है।
सभी बच्चों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें से तीन बच्चों को रातभर अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया। इन बच्चों को बुखार की शिकायत थी। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 113 बच्चे लाए गए थे। इनमें से एक बच्चे को बुखार की शिकायत थी। जिसे निगरानी में रखा गया। बाकि को छुट्टी प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार देर रात ही छुट्टी दे दी गई। वहीं दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 45 छात्रों को लाया गया। इनमें से दो बच्चों को बुखार के कारण रातभर निगरानी के लिए रखा गया था। वहीं इंदिरा गांधी अस्पताल में लाए गए कुल 36 बच्चों को भी छुट्टी दे दी गई।
सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार बाकी
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जूस का सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार शाम स्कूल में मिड डे मील में दिए गए सोया जूस को पीने के बाद छात्रों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। उसके बाद पुलिस ने छात्रों को डीडीयू औक दादा देव के बाद द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी जाने लगी। इसके बाद पुलिस ने बच्चों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मिड डे मील सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस जूस के एक्सपायरी डेट की भी जांच करेगी।
-मिड डे मील सप्लाई करने वाली कंपनी पर केस, जूस के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?