नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ नेपाल/ मानसी शर्मा – राजधानी की फुटबॉल संरक्षक संस्था फुटबॉल दिल्ली (एफडी) ने भारत और कतर के बीच होने वाले फीफा विश्व कप 2026/एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्वालीफायर मैच की मेजबानी के लिए अपना दावा पेश किया है। एफडी ने कहा कि उसने इस मामले में आधिकारिक रूप से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सामने अपनी बोली पेश कर दी है। यह मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा।
फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि हमें फीफा विश्व कप के संयुक्त क्वालीफायर मैच की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए गर्व है। यह मैच भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत महत्व रखता है। साथ ही दिल्ली में इस खेल को विकसित करने के हमारे विजन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी से हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही ज्यादा लोगों को फुटबॉल के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इसी साल 21 नवंबर को खेले जाने वाले फीफा विश्व कप 2026/एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्वालीफायर मैच में दोनों देशों के हजारों फुटबॉल प्रशंसकों के आने की उम्मीद है।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?