नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- “मैं कहूं आप सुनो, अच्छी दोस्ती। आप कहो मैं सुनूं, उससे भी अच्छी दोस्ती। मैं कुछ भी ना कहूं तब भी आप समझ जाओ, यह है सच्ची दोस्ती।“ ऐसी कविताओं के साथ मित्रता दिवस पर दिल्ली व हरियाणा के कवियों ने एक सच्चे दोस्त की पहचान व उसके गुणों का बखान किया।
कलमवीर विचार मंच द्वारा मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जनकपुरी दिल्ली निवासी नवीन वाही की अध्यक्षता में संपन्न इस गोष्ठी का संचालन कार्यक्रम के संयोजक कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने किया। गोष्ठी में शामिल हुए कवियों मनीष मधुकर नजफगढ़, चेतन आनंद गाज़ियाबाद, पुष्पलता आर्य चरखीदादरी, राहुल श्रेष्ठ ग्रेटर नोएडा, विरेंद्र कौशिक व सुनीता सिंह बहादुरगढ़ ने सभी श्रोताओं को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मैत्री भाव को विश्व संस्कृति की सर्वोच्च धरोहर बताते हुए इसके प्रसार को सभी समस्याओं का अचूक समाधान बताया। श्री वाही के अध्यक्षीय संबोधन के साथ देर शाम तक चले इस काव्योत्सव का समापन हुआ। इसमें काफी संख्या में श्रोताओं ने आनलाइन काव्य गोष्ठी का आनंद उठाया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित