नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में अवैध हॉर्डिंग व अवैध पार्किंग पर दिल्लीवासियों की परेशानी पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली पंचायत संघ ने माननीय उपराज्यपाल दिल्ली से अवैध विज्ञापन यूनीपोल व पार्किंग की समस्याओं से दिल्ली वालों को निजात दिलाने की मांग की है। दिल्ली पंचायत संघ ने दिल्ली प्रदेश पंच प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया और उपराज्यपाल से दिल्ली नगर निगम की कार्यशैली की शिकायत भी की।
बता दें कि दिल्ली के अंदर यूनिपोलो की बाढ़ सी आ गई है, इसी से संबंधित नगर निगम दिल्ली से आरटीआई के माध्यम से सवाल किए गये थे लेकिन नगर निगम ने सभी का जवाब अपनी वेबसाइट पर बता कर पल्ला झाड़ लिया। लेकिन जब दिल्ली में कितने यूनिपोल अवैध है इसको लेकर सवाल पूछा गया तो निगम अधिकारियों ने इसका जवाब दिया कि हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी और नगर निगम कह रहा है कि हमने विज्ञापन होर्डिग से संबंधित अलग-अलग जोन बनाए हैं ताकि इन पर निगरानी रखी जा सके।

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव का कहना है कि प्रत्येक जोन में नगर निगम ने अधिकारियों को लगाया है ताकि अवैध यूनिपोल गलत तरीके से ना लगे। लेकिन इसका कोई जवाब नगर निगम के पास नहीं है कि प्रत्येक जोन में कितने अवैध यूनीपोल लगे हैं। पंचायत संघ के सह प्रमुख सुनील शर्मा का कहना है कि फुटपाथो पर इनकी भरमार है। कई चौराहों पर तो जहां होर्न बजाना वर्जित है वहां यूनिपोल व पार्किंग की वजह से जाम लग जाता है।
दिल्ली पंचायत संघ ने उपराज्यपाल से मांग की है कि जल्द एक उच्च अधिकारियों व प्रत्येक विधानसभा विधायक व प्रत्येक वार्ड निगम पार्षद के साथ कमेटी गठित कर विधानसभा, वार्ड के हिसाब से इसकी जांच कराकर अवैध यूनिपोलो पर कार्रवाई की जाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताकि लखनऊ की तरह दिल्ली में कोई घटना घटने से बचा जा सके।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार