नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता में कहा कि कर्नाटक की जनता ने प्रदेश में नफरत का बाजार बंद कर दिया और अब कर्नाटक में मोहब्बत की दुकाने खुल गई है। उन्होने इस दौरान 6 बार मीडिया को नमस्कार किया और मीडिया से दो मिनट का समय मांगा।

राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता को यह जीत समर्पित करते हुए कहा कि गरीबों की शक्ति ने धनबल की ताकत को हराया है। मैं इस जीत के लिए प्रदेश की जनता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता के लिए 5 वादे किये है जिन्हे विधानसभा के पहले दिन से ही पूरा करने का कार्य शुरू किया जायेगा।


More Stories
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित
कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर उन्नाव केस को लेकर उबाल, जमानत फैसले के विरोध में प्रदर्शन
अर्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए ‘अर्धसैनिक झंडा दिवस कोष’ की मांग तेज
क्रिसमस पर आरजेएस पीबीएस का वेबिनार, मानवता और राष्ट्रचिंतन पर मंथन
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व