नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- निवेश व ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाले आठ आरोपियों को शाहदरा जिला साइबर सेल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में आकाश, ऋतिक, भीम कुमार उर्फ जीतू यादव, समीर खान, मो.तारिक अंसारी, गुलाम मुइनुद्दीन और मो.शोएब है। पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड और दो लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपियों के चार बैंक खातों में धोखाधड़ी के करीब पांच करोड़ से अधिक रुपये ट्रांसफर किए गए है।
शाहदरा जिला डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम व व्हाट्सऐप पर निवेश व ऑनलाइन गेमिंग में रुपये कमाने की पेशकश करते थे। इसके बाद जो लोग इनके झांसे में आकर निवेश करते या फिर ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ते थे, उन्हें टेलीग्राम समूह में जोड़ लेते थे। फिर शुरू में वह लोगों के बैंक खाते में रुपये भी भेजते थे और उन्हें रोज एक नया ऑफर में अधिक से अधिक रुपये कमाने का लालच देते थे। ऐसे में लोग अधिक से अधिक निवेश करने लगे थे। इसके बाद वह उनका नंबर ब्लॉक कर आईडी डिलीट कर देते थे। शिकायत के बाद इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसएचओ/साइबर की देखरेख में गठित टीम इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, इंस्पेक्टर अवधेश, एचसी दीपक, एचसी सचिन, एचसी विकास, एचसी धनेश, एचसी मनोज (सीडीआर अनुभाग) ने सीडीआर और वॉट्सऐप चैट समेत तमाम जरूरी जानकारियां जुटाईं। सभी बैंक विवरणों और धोखेबाजों के नंबरों का विश्लेषण किया गया। गहन विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्य के बाद रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित चिन्हित स्थान पर छापा मारा गया।
जांच के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता का पैसा झारखंड के एक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था और फिर से दिल्ली के जहांगीरपुरी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था। नंबर की सीडीआर और लाइव लोकेशन निकाली और व्हाट्सऐेप चैट के जरिए जानकारियां जुटाई। इसके बाद रोहिणी में उनकी लोकेशन ट्रैस कर छापेमारी की और आठ आरोपियों को दबोच लिया।
कई गुना अधिक रुपये देने का करते थे दावा…
ऑनलाइन गेमिंग के लिए रोज लोगों के पास लिंक भेजते थे, जिसमें जीतने वाले को कई गुना अधिक रुपये देने का दावा करते थे, जो लोग गेम हार जाते थे, उनके रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे, लेकिन अगर कोई जीत जाता तो उसे रुपये नहीं देते थे, जबकि रुपये के रूप में उन्हें ऑनलाइन सिक्के देते थे। उस सिक्के को बाद में रुपये के रूप में ट्रांसफर करने का झांसा देते थे। इसके बाद गेम खत्म होते ही उनकी आईडी को लॉक कर देते थे। जिससे रुपये ट्रांसफर नहीं होते थे। पकड़े गए चार आरोपी छत्तीसगढ़, दो उत्तर प्रदेश, एक महाराष्ट्र और एक दिल्ली का रहने वाला है। आरोपियों के खिलाफ पांच राज्यों में शिकायतें दर्ज की गई है। पुलिस टेलीग्राम समूह व व्हाट्सऐप चैट के जरिए और जानकारियां जुटा रही है।
शाहदरा साइबर सेल थाने को मिली थी शिकायत…
शाहदरा के गांधी नगर में रहने वाले मयंक ने जिले के साइबर सेल थाने में एक शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि टेलीग्राम पर एक मैसेज पढ़ा, जिसमें तीन घंटे में निवेश की राशि दोगुना करने की बात कही गई थी। वह झांसे में आकर 20 हजार रुपये निवेश कर दिए, लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?