नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- इंडियन रनर्स द्वारा आयोजित “कट थ्रो दी कलक्टर“ चैलेंज पूरे भारत में कराया गया जिसमें पूरे भारत से 169 रनर्स ग्रुपों ने हिस्सा लिया। सभी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के बीआरजी ग्रुप के 77 धावकों ने भी इस चैंलेज में भाग लिया और अपनी मेहनत के दम पर पूरे भारत में तीसरा स्थान हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोश किया।

इस संबंध में दीपक छिल्लर ने बताया कि इसमें धावक को रोज अपनी रनिंग एक्टिविटी रिकॉर्ड करके भेजनी थी। बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के 77 धावकों ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया और 30 दिन के चैलेंज मे बी आर जी के धावको ने तीन अलग-अलग कैटेगरी मे 100 किलोमीटर, 300 किलोमीटर और 500 किलोमीटर मे भाग लिया जिसमें 100 किलोमीटर में बीआरजी के 58 धावकों ने हिस्सा लिया। वहीं 16 धावकों ने एक महीने मे 300 किलोमीटर के चैलेंज में और वही 3 धावकों ने 500 किलोमीटर के चैलेंज में भाग लिया।
सभी ने अपनी एक निर्धारित किलोमीटर की दूरी तय कर कुल 9126 किलोमीटर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को तीसरे पायदान पर पहुंचाया जो कि बहादुरगढ़ और बीआरजी के लिए एक सम्मान की बात है। पूरे भारत से करीब 169 ग्रुपों ने हिस्सा लिया जिसमें बहादुरगढ़ ने ग्रुप का तीसरा स्थान हासिल हुआ है। पूरे भारत से सभी राज्यों के सभी शहरो से धावकों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही बीआरजी ग्रुप के गुलाब सिंह ने एक महिने मे दोङ कर 687 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। प्रदीप सांगवान ने पूरे बहादुरगढ़ में पहला स्थान हासिल किया।

इस चैलेंज में दीपक छिल्लर और डॉ किरण छिल्लर ब्रांड एंबेसडर रही सभी क्वालीफाई करने वाले अजय, अगद, बलजीत, बिजय, धर्मेंद्र, दिनेश, गौरव, हितेश, जयदेव, कुलदीप, मनीष, मनोज, नारा, नरेश, नीरजन, प्रदीप, परवीन सांगवान, राकेश, रमेश, सागर, संदीप, शक्ति, सुभाष, सुमित, सुनिल, सुरेश, सुशील, विक्रम, विनीत, विनोद, प्रदुमन, शैलेश, अमित बह्म, भृगु, धर्मवीर, जगदीश राठी, मुकेश, सतीश, अजय, शालु, शरनाम, नवीन, नीरज, आयुष, ताराचंद, अवनेश, जगंबदु ,कर्मवीर, धर्मवीर, अजय धावकों को आज सुबह फिनिशर मेडल से सम्मानित किया गया। सभी ने एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और आगे भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन करने के लिए एक दूसरे को उत्साहित किया। आज बीआरजी ग्रुप बहादुरगढ़ का नाम दिल्ली एनसीआर में ही नहीं पूरे भारत में जाना जाने लगा है। बीआरजी और बहादुरगढ़ वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार