
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना पर अरविंद केजरीवाल सरकार के काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उनसे दिल्लीवालों को एक सुरक्षित शहर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की यह टिप्पणी साकेत अदालत परिसर में गोली चलने की घटना के मद्देनजर आई है।

दक्षिण दिल्ली में शुक्रवार सुबह साकेत अदालत के अंदर एक व्यक्ति ने निजी रंजिश में एक महिला को गोली मार दी जिससे अदालत परिसर में दशहत फैल गई। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी बेहद शर्मनाक घटना की गवाह बनी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि दिल्ली में महिलाएं कभी सुरक्षित नहीं रही हैं। बेहद सुरक्षित इलाके में एक महिला को कई गोलियां मारी गईं। यह घटना दिन के उजाले में, एक संरक्षित क्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी में हुई। इससे ज्यादा शर्मनाक घटना कोई नहीं हो सकती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी शहर में, अदालत परिसर सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में से एक होता है। पुरुष और महिला पुलिसकर्मी, पीसीआर वैन और मेटल डिटेक्टर और स्कैनर हैं। इतनी उच्च सुरक्षा के बावजूद, एक महिला को गोली मार दी गई।’’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का कथित तौर पर एक वीडियो भी चलाया गया था। उपराज्यपाल का एकमात्र काम आप सरकार के काम में बाधा डालना बताते हुए आतिशी ने उनसे सरकार के काम में दखल नहीं देने का अनुरोध किया।
कालकाजी इलाके से विधायक आतिशी ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल का कहना है कि वह जमीनी स्तर पर काम करते हैं। उपराज्यपाल साहब का एक ही काम होता है-अरविंद केजरीवाल के काम में बाधा डालना। वह उन विभिन्न स्थानों पर भी जाते हैं और खुद की तस्वीरें खिंचवाते हैं जहां दिल्ली सरकार की परियोजनाएं चल रही हैं। मैंने कभी पुलिस थाने, पीसीआर वैन या अपराध की ज्यादा आशंका वाले क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए उनकी कोई तस्वीर नहीं देखी।’’
उन्होंने कहा, “आपको कुछ जिम्मेदारियां दी गई हैं। कृपया दिल्ली में चुनी हुई सरकार को काम करने दें। मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं कि अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दें और महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को एक सुरक्षित दिल्ली प्रदान करने की दिशा में काम करें।” साकेत अदालत में हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित को तीन गोलियां मारी गईं और यह कोई सुनसान जगह नहीं थी।
More Stories
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
40 वर्ष बाद द्वारका मोड़ 55 फुटा रोड की प्रशासन ने ली सुध
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मैकेनिक ने की आत्म-हत्या
सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी, बिना बहस सर्वसम्मति से पास हुआ बिल
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ