
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई कार्यालय में पेशी को लेकर पंजाब, गुजरात व दिल्ली के आप नेता व मंत्री सीएम के समर्थन व भाजपा के विरोध में सीबीआई कार्यालय पर धरना दे रहे थे। जहां से पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर नजफगढ़ थाने में भेजा है। थाने में एक बस में भरकर मंत्रियों व कार्यकर्ताओं को लाया गया था जहां नजफगढ़ पुलिस नेताओं की आवभगत में जुटी है।

नजफगढ़ थाने में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम न झुकें है और न झुकेंगे। हम लडे़ंगे, हम आम आदमी पार्टी के सिपाही है, अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है और हम देश को यूं बर्बाद नही होने देंगे। उन्होने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार गर्त तक भ्रष्टाचार में धंसी हुई है और अपने गुनाहों को छिपाने के लिए देश के ईमानदार नेताओं की धरपकड़ में लगी है।

वहीं मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती साख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से केंद्र की भाजपा सरकार में खलबली मची हुई है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर गिफ्तार किया जा रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी की आवाज जनता की आवाज है, भाजपा इसे दबा नही सकती। एक दिन बदलाव जरूर होगा और न्याय होगा।


इस हिरासत में उर्जा मंत्री आतिशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज राघव चड्डा, सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, कैलाश गहलोत व पंजाब के पांच मंत्री भी है। इसके साथ ही अपने आपकों दिल्ली के शिक्षा विभाग के कर्मचारी बताने वाले कुछ लोग नजफगढ़ थाने में आप नेताओं के बयान लेते हुए भी दिखाई दिये। बताया जा रहा है कि यही लोग आप मंत्रियों के बयान यू-ट्यूब, वेब साइट व फेसबुक पर डालते हैं।
आप नेताओं को कब तक हिरासत में रखा जायेगा इसकी जानकारी स्वयं थानाध्यक्ष के पास भी नही है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जब उपर से आर्डर आयेगा तो हम इन्हें छोड़ देंगे।
More Stories
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
40 वर्ष बाद द्वारका मोड़ 55 फुटा रोड की प्रशासन ने ली सुध
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मैकेनिक ने की आत्म-हत्या
सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी, बिना बहस सर्वसम्मति से पास हुआ बिल
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ