नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 40 करोड़ की हीरोइन और अफीम की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स सिंडिकेट का खुलासा भी किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हेरोइन और अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल सेल ने अंतर-राष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 करोड़ रूपए की हेरोइन और अफीम की तस्करी करने के मामले में कई अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स सिंडिकेट नशीले पदार्थ मणिपुर के लेकर आ रहा था। नशीले पदार्थो को दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पंजाब लेकर जाया जा रहा था। नशीले पदार्थों को यहां लाकर इस अलग-अलग सप्लायर को सप्लाई करने वाला था। फिर सप्लायर हेरोइन और अफीम को अपने ग्राहकों को बेचता है।
40 करोड़ की हेरोइन बरामद
यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कई दफा ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़ कर नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद किए जाते हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ की हेरोइन और अफीम की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नशीली पदार्थों को दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में सप्लाई करने वाला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पुलिस मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले से जुड़ी हर पहलू के विषय में पूछताछ कर रही है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका