नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/उन्नाव/यूपी/शिव कुमार यादव/- उन्नाव जिले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी से सवाल किया है कि दोषी पूर्व विधायक की अवैध संपत्ति पर उनका बुलडोजर कब चलेगा।
दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो में कहा है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री जी माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कह रहे हैं। इस जिले में दुष्कर्म के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर ने मेरी (पीड़िता की) जिंदगी बर्बाद की न्यायालय ने दुष्कर्म व हत्या की साजिश में दोषी पाया और सजा दी।

आरोप है कि पूर्व विधाक पर 28 मुकदमें दर्ज हैं। बाहुबल के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। सरकारी जमीनों पर कब्जा कर माखी में अपना स्कूल बनवाया, बीघापुर में डिग्री कॉलेज बनवाया। सभी के साक्ष्य देने के बाद भी उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कब इसे मिट्टी में मिलाया जाएगा
गांव की जमीनों पर अवैध कब्जे आज भी बरकरार हैं। सवालिया लहजे में कहा है कि मुख्यमंत्री जी आपका बुलडोजर कब इसे मिट्टी में मिलाएगा। उसका भाई जयदीप भी माफिया है, जिन्होंने मेरे (पीड़िता के) पिता को मौत के घाट उतार दिया था। पीड़िता ने प्रदेश की बेटी के साथ न्याय करने की मांग की है।


More Stories
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार